सासंद ने भरी हामी, सहरसा के लिए सीधी रेल सेवा बहाल होने का मार्ग प्रशस्त
हरिद्वार। आरजेडी, सासंद अभय कुमार सिन्हा ने पूर्वांचल उत्थान संस्था की देहरादून /ऋषिकेश/ हरिद्वार से सहरसा के लिए सीधी रेल सेवा बहाल करने की मांग को लोकसभा के सदन पटल पर रखने का आश्वासन दिया है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री और रेलमंत्री से भी बातचीत करने की बात कही है। सांसद के आश्वासन के बाद पूर्वांचल एवं मिथिलांचल के लोगों ने राहत की सांस ली है।
गौरतलब है कि विजयादशमी के दिन औरंगाबाद, बिहार के सांसद अभय कुमार सिन्हा का परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे । उनके आगमन पर अटल बिहारी वाजपेई गेस्ट हाउस में पूर्वांचल उत्थान संस्था के वरिष्ठ सदस्य कामेश्वर यादव एवं मिथिला एकता मंच के प्रमुख सचिन चौधरी ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। हरिद्वार में गंगा स्नान के उपरांत सांसद महोदय ने मायादेवी एवं दक्षेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए। इसके पूर्व उन्होंने गेस्ट हाउस में ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। बताते चलें कि अभय कुशवाहा उर्फ (अभय कुमार सिन्हा, जन्म 5 जून 1972) राष्ट्रीय जनता दल के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, और बिहार, भारत में औरंगाबाद (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) का प्रतिनिधित्व करने वाले संसद सदस्य और बिहार के गया जिले में टिकारी (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र) के पूर्व विधान सभा सदस्य हैं। मुलाकात के दौरान सासंद महोदय ने पूर्वांचल उत्थान संस्था की हरिद्वार से दरभंगा मधुबनी होते हुए सहरसा के लिए सीधी रेल सेवा बहाल करने की मांग को दिसंबर माह में लोकसभा सत्र के दौरान सदन पटल पर रखने का भी आश्वासन भी दिया। सांसद के आश्वासन के बाद सहरसा के लिए सीधी रेल सेवा बहाल होने की उम्मीद की किरण नजर आने लगी है। इस मौके पर पीआरओ प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पत्रकार विकास कुमार झा एवं कृष्ण ठाकुर मौजूद रहे।