हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था आत्मचिन्तनम् परिवार संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ, महामंत्री अंकुर पालीवाल एवं कोषाध्यक्ष अभिनंदन गुप्ता ने गुरुवार को सनातन संस्कृति के संरक्षण संवर्धन हेतु सामाजिक,
आध्यात्मिक धरोहरों, परम्पराओं के संवर्धन और संवाहक के रुप में कार्यरत हरिद्वार(पंचपुरी) की धार्मिक सांस्कृतिक धाराओं के प्रचार प्रसार में संलग्न ज्वालापुर, कनखल की श्री रामलीला कमेटियों,
समितियों के समर्पित पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्तागणों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए हरिद्वार गौरव सम्मान से नवाजते हुए उन्हे मंच से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मान प्रदान करते हुए संस्था ने कहा कि हरिद्वार गौरव सम्मान देकर संस्था अपने को आनन्दित व गौरवान्वित अनुभव कर रही है
और आशा है हम संस्था के रुप में आगे भी इसी प्रकार सकारात्मक कार्यों के द्वारा समाज में क्रियाशील रहकर समाज के महत्अंग की तरह आप कार्य करते रहेंगे।
