नर्सिंग कॉलेज क्षेत्र की बेटियों व युवाओं को स्वरोजगार और सेवा के करेगा, नए अवसर प्रदान : त्रिवेन्द्र सिंह रावत

***जन सेवा के लिए हुआ, श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल का निर्माण: संत बालक दास

** श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल परिसर में सासंद के करकमलों से नर्सिंग कॉलेज के भूमि पूजन शिलान्यास समारोह संपन्न

हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि

विजयादशमी के पावन अवसर पर ग्राम सजनपुर पीली, नजीबाबाद रोड, हरिद्वार स्थित श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में नर्सिंग कॉलेज के भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। पूज्य संतजनों की पावन उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम से स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी। यह नर्सिंग कॉलेज क्षेत्र की बेटियों व युवाओं को स्वरोजगार और सेवा के नए अवसर प्रदान करेगा।‌

गौरतलब है कि श्री धुवभक्ति सेवा आश्रम ट्रस्ट के संस्थापक

महामंडलेश्वर स्वामी ध्रुवदास महाराज (गाय पगला, सुरत) के सानिध्य में दशहरा के शुभ अवसर पर श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन गुरूवार को मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस मौके पर हास्पिटल के संस्थापक संत बालकदास महाराज ने कहा कि जनसेवा के लिए समर्पित श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। आयुष्मान कार्ड पर मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है। अब नर्सिंग कॉलेज के लिए भूमि पूजन शिलान्यास समारोह संपन्न हो गया है। जल्द ही नर्सिंग कालेज भी शुरू हो जायेगा।इस मौके पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 740 मरीजों ने लाभ लिया। शिविर में अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, खून की सभी आवश्यक जाँचें एवं दवाइयाँ पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम में संत बालक दास महाराज, बाबा देव दास महाराज, बाबा हठ योगी, विष्णु दास महाराज सहित अन्य सम्मानित महामंडलेश्वर संत उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सीएमओ आर. के. सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह रावत, ब्रिज मोहन पोखरियाल, विक्रम चौहान, सरिता अमोली, कमलेश द्विवेदी, अजय चौधरी, बाबुल लाल गुप्ता तथा अस्पताल के सभी ट्रस्टीगण एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम का वातावरण धार्मिकता, सेवा भाव और स्वास्थ्य जागरूकता से परिपूर्ण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *