*स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत लगाया जा रहे स्वास्थ्य शिविरो में क्षेत्रवासियों का किया जा रहा है निःशुल्क उपचार*

*नगर पंचायत सुल्तानपुर में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर में 1219 स्थानीय लोगों का किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार*

*स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधायक लक्सर भाई शहजाद द्वारा किया गया*

हरिद्वार ।  जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है जिसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक जनपद वासियों को  निःशुल्क स्वास्थ्य  सुविधाएं उपलब्ध कराना है। आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर पंचायत सुल्तानपुर में किया गया जिसका शुभारंभ विधायक लक्सर भाई शहजाद ने किया।

स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविरो के माध्यम से क्षेत्रवासियों का निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है,जिसके लिए उन्होंने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविरो में सभी क्षेत्रवासियों ने उत्साह से भाग लेकर अपना निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार कराया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह ने अवगत कराया है कि आज आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया गया जिसमें 1219 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया जिसमें 697 महिला तथा 522 पुरूषों का निःशुल्क उपचार किया गया एवं लोगों की निःशुल्क खून की जांच भी की गई एवं दवा वितरित की गई।

इस अवसर पर चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी,जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *