***धूमधाम से मनाया गया, महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव का अवतरण दिवस

हरिद्वार। महामंडलेश्वर स्वामी डॉ संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि संतों का जन्म ही लोक कल्याण के लिए होता आ रहा है अगर संत नहीं होते तो पृथ्वी में ज्ञान देने वाला गुरु परंपरा नहीं होती और हम सभी मानव मात्र अंधकार में जी रहे होते।
श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर स्वामी डॉ संतोषानंद देव महाराज का अवतरण दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ उनके शिष्यों ने मकराना रोड, बोरावर तहसील मकराना, जिला-नागौर (राजस्थान) में मनाया।‌ इस कड़ी में बुधवार, 30 सितंबर को रात्रि में सालासर बालाजी हनुमान जागरण संपन्न हुआ। वहीं गुरूवार 01 अक्टूबर को बालाजी का सवामणि प्रसाद, छप्पन भोग, श्रंगार के उपरांत भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।‌ संजय मार्बल प्राईवेट लिमिटेड व प्रिया मार्बल इण्डस्ट्रीज के सौजन्य से आयोजित अवतरण दिवस समारोह आचार्य नेहरु लाल, आचार्य बन्टी, आचार्य दीपक, आचार्य राहुल के सानिध्य में संपन्न हुआ। वहीं हरिद्वार आश्रम में भी स्वामी संतोषानंद देव के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में दक्षिणमुखी हनुमान की विशेष पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।‍ इसके पूर्व हरिद्वार स्थित आश्रम में संत महंतों ने पहुंचकर पर स्वामी संतोषानंद देव महाराज को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्वामी संतोषानंद देव हम संस्कारवान चरित्रवान हैं और अपने -अपने धर्म को मान रहे हैं; इसका जीता जागता उदाहरण संत समाज ही है; जो हमें सत्य के मार्ग पर चलना सिखाते हैं। हमारे वैदिक परंपरा सनातन पद्धति को गुरुओं के द्वारा बताई गई विद्या को हम ग्रहण करते और उसका अनुपालन करते हैं। पौराणिक समय में राजा महाराजा अपने बच्चों को गुरुकुल भेजा करते थे। आज के परिवेश में हम अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं फर्क इतना ही है, वहां संस्कारवान बनते थे आज के परिवेश में बच्चों को हम संस्कारवान नहीं बना पा रहे हैं। क्योंकि गुरुओं का आशीर्वाद गुरु परंपरा को हम नहीं पहचान पा रहे हैं। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कारोबारी महंत गोविंद दास, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी शिवानंद, स्वामी सुक्तिसन मुनि महामंडलेश्वर स्वामी श्याम प्रकाश, स्वामी विनोद गिरी महाराज, स्वामी ओमप्रकाश,स्वामी पुरूषोत्तमाचार्य, साध्वी नेहा आनंद, अग्रेश मुनीम , वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा, संत बालक दास सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *