-सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने/शांति/कानून व्यवस्था भंग करने पर किया गया गिरफ्तार

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द/शांति/कानून व्यवस्था को बिगड़ने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक/कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर द्वारा उक्त आदेश/निर्देश के क्रम में टीमें गठित की गई।
दिनांक 30/09/2025 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने/शांति/कानून व्यवस्था को भग करने वाले 09 युवकों को ज्वालापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
विगत समय से आमजन के द्वारा शिकायत दी जा रही थी कुछ नए नवेले युवकों द्वारा ग्रुप बनकर गली मोहल्ले में सोशल मीडिया में रील बनाकर/मोबाइल फोन/वाद विवाद कर रहे हैं जिससे क्षेत्र में तनाव/आपसी सौहार्द बिगड़ रहा है।जिनको उक्त कृति के दृष्टिगत समझने बुझाने का प्रयास किया गया तो नहीं माने व जिनके द्वारा कोई संज्ञेय अपराध होने की प्रबल संभावना के दृष्टि अंतर्गत धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

बाद आवश्यक/विधिक कार्रवाई कर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। तथा उक्त क्रम में आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
1-फरहान पुत्र फरमान निवासी सोनिया बस्ती कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2-शेफ अली पुत्र फुरकान निवासी उपरोक्त
3-शबनूर पुत्र स्वर्गीय नसीम निवासी उपरोक्त
4-रज्जाक पुत्र अकरम निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
5-सत्तार पुत्र जुल्फान निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
6-कुन्नू प्रजापति पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
7-अमन पुत्र मनोज निवासी उपरोक्त
8-आर्यन कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार
9-कार्तिक पुत्र सुरेश निवासी लोधा मंडी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम
1-वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार
2-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक नवीन नेगी
3-कांस्टेबल अमित गॉड
4-कांस्टेबल अर्जुन चौहान
5-कांस्टेबल सुनील शर्मा
6-कांस्टेबल गणेश तोमर
7-कांस्टेबल रवि चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *