पटवारी भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच कराए सरकार-वीरेंद्र रावत

हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। प्रैस क्लब में प्रैसवार्ता के दौरान वीरेंद्र रावत ने कहा कि सरकार भर्ती निकालती है। परीक्षा कराती है। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही पेपर लीक हो जाता है। सरकार अब पेपर लीक मामले की एसआईटी जांच कराने की बात कर रही है। लेकिन युवाओं और जनता को एसआईटी जांच पर भरोसा नहीं है। इसलिए पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। वीरेंद्र रावत ने कहा कि देहरादून में बेरोजगार युवा धरने पर बैठे हैं। कांग्रेस सड़क से सदन तक युवाओं की लड़ाई को लड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चियों, महिलाओं के प्रति अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अधिकांश मामलों में आरोप भाजपा नेताओं पर लगे हैं। भाजपा की पूर्व महिला नेत्री मां के रिश्ते को शर्मसार करने का काम किया है। वीरेंद्र रावत ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि सरकार की विदेश नीति और अर्थ नीति दोनों विफल साबित हुई हैं। अमरीका टैरिफ लगा रहा है। आपरेशन सिदूर पर किसी देश ने साथ नहीं दिया। 10 वर्षो तक जीएसटी के नाम पर लूट का हिसाब देने के बजाए भाजपा जीएसटी बचत उत्सव मना रही है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को देश की जनता ने बचाया हुआ है। इसमें सरकार का कोई योगदान नहीं है। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती के नाम पर केंद्र सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है। दरों में कटौती करने के साथ सरकार ने रॉ मैटेरियल पर टैक्स बढ़ा दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह चौहान व महेश प्रताप राणा ने कहा कि पेपर लीक में सरकार की मिलीभगत है। सरकार युवाओं को ठगने का प्रयास कर रही है। 2027 में प्रदेश का युवा भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा। रविश भटीजा ने कहा कि वीरेंद्र रावत लगातार युवाओं के मुद्दों को उठा रहे हैं। वीरेंद्र रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ता हरस्तर पर संघर्ष करने को तैयार हैं। प्रैसवार्ता में पूर्व विधायक रामयश सिंह, अशोक शर्मा, महेश प्रताप राणा, रविश भटीजा, दिनेश कुमार, अंजू मिश्रा, पूनम भगत, तीर्थपाल रवि, बीएस तेजियान, प्रवीण मिश्रा, शशी झा, अंजू द्विवेदी, उदयवीर चौहान, मनोज जाटव, समर्थ अग्रवाल, विक्रम शाह, प्रहलाद चौहान, आशीष श्रीवास्तव, मंजू गोस्वामी, आकाश बिरला, गौरव चौहान, सोहेल अख्तर, पुनीत कुमार, अरूण चौहान, मार्कण्डेय सिंह, हिमांशु गुप्ता सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *