चौक बाजार श्री रामलीला समिति ज्वालापुर के रंगमंच पर शनिवार की रात रावण बाणासुर संवाद धनुष यज्ञ एवं परशुराम संवाद का कलाकारों द्वारा भव्य मंचन किया गया इस मौके पर हजारों लोगों ने देर रात तक चली लीला में रावण बाणासुर संवाद एवं राजा जनक के दरबार में आयोजित धनुष यज्ञ की लीला एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंत्र मुग्ध होकर आनंद लिया वहीं इससे पूर्व श्री रामलीला समिति के रंग मंच पर पधारे वैश्य समाज ज्वालापुर के अध्यक्ष श्री अतुल सिंघल महामंत्री अश्वनी गोयल समाजसेवी मनोज चौहान विनय गोयल कटहरा बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद वर्मा उपाध्यक्ष कमल अरोड़ा कोषाध्यक्ष गौरव गोयल एवं संदीप स्तरीया ए एवं नगर निगम की पार्षद तन्मयी पत्नी शिवम श्रोत्रिय आदि लोगों ने श्री राम लक्ष्मण की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि महानुभावों का श्री राम लीला समिति के अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ महामंत्री शिवम अंगार सोडिया सुबोध बंसल कोषाध्यक्षशिवम बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल श्रोत्रिय स्वागत मंत्री शिवम मिश्रा उपाध्यक्ष चंद्र मोहन विद्याकुल रमन पटवर विक्की चौहान लव चौहान बक्शी चौहान मुकेश चौहान ईश्वर चंद्र जैन गजेंद्र वर्मा डॉ अनिल कुमार ने सभी .को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *