देहरादून।  भाजपा महानगर कार्यालय पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जीवन चरित्र पर प्रदर्शनी लगाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट जी एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व महामंत्री संगठन भाजपा अजय कुमार जी के द्वारा विधिवत रूप से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का अभिनंदन स्वागत किया गया और कहा कि देश की यशस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने बाल्य काल जीवन से ही देश हित में अपने जीवन को समर्पित कर दिया था उनकी एक सोच थी की समाज में एक नई ऊर्जा के साथ समाज को नई दिशा देते हुए देश को आगे ले जाना है जिसके चलते आज नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में निरंतर देश का विकास हो रहा है और आने वाले समय में हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र की कड़ी में खड़ा होगा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महामंत्री संगठन अजय कुमार जी ने भी सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जी जैसा नेतृत्व मिला है जिन्होंने 2014 के बाद देश की कमान संभालते हुए देश को आर्थिक, तकनीकी, एवं सशक्त व मजबूत राष्ट्र बनाने में अपनी अहम भूमिकानिभाई है। आज मोदी जी के द्वारा देश भर में कई योजनाओं के माध्यम से लाखों लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धन परिवारों को उनके आवास दिए जा रहे हैं मोदी जी का सपना है आने वाले समय में हमारा देश विकसित राष्ट्र के रूप में भरकर विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। हम सभी कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य बनता है कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस को जोड़ने का काम करें।
यहां सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलने वाला है इसके नियमित विभिन्न कार्यक्रम रहने वाले हैं हम सभी को बढ़-चढकर कर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के काम को आगे बढ़ते हुए मोदी जी का संदेश घर-घर पहुंचना है।

कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजान दास रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर दर्जाधारी मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल मधु भट्ट श्याम अग्रवाल प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट अनिल गोयल पुनीत मित्तल विनय गोयल आदित्य चौहान भगवत प्रसाद मकवाना महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों सुनील शर्मा संकेत नौटियाल राजेश कंबोज विजेंद्र थपलियाल संदीप मुखर्जी सुरेंद्र राणा मोहित शर्मा जैनेंद्र सेमवाल सभी मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *