*बीएम डीएवी भूपतवाला के छात्र रोहन सूद ने नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर किया हरिद्वार का नाम रोशन*

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के बीएम डीएवी भूपतवाला स्कूल के कक्षा 12 के छात्र रोहन सूद ने 13सितंबर को 2025को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में अंडर 19 में CBSC स्कूल में तीसरा स्थान जीतकर ब्रांच मेडल(कांस्य पदक) प्राप्त कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है।

बताते चलें कि उत्तरी हरिद्वार के बीएम डीएवी भूपतवाला स्कूल की कक्षा 12 में पढ़ने वाला छात्र रोहन सूद पूर्व पार्षद भाजपा जिला मंत्री विनीत जॉली का पुत्र है।रोहन सूद ने राज्य स्तरीय पर जसपाल राना शूंटिंग रेंज देहरादून अंडर 14 देहरादून उत्तराखंड में आयोजित गोल्ड मेडल जीता,10 मीटर राइफल 15 वर्ष की आयु में रेड फोर्ट स्कूल ऋषिकेश मेंअगस्त 2022 आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।

अगस्त 2022 में नेशनल 10 मीटर राइफल में प्रतिभा कर नेशनल क्वालीफाई किया,

सितंबर 2023 में ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग आसनसोल पश्चिम बंगाल में प्रति भाग कर कांस्य पदक जीता,

20 जनवरी 2024 में नेशनल 10 मीटर राइफल भोपाल में आयोजित प्रतिभाग कर 610 स्कोर बनाकर क्वालीफाई किया,

DAV नेशनल अंडर 19 जनवरी 2025 में प्रतिभाग़ कर नेशनल गोल्ड मेडल जीता। अब ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित CBSC स्कूल अंडर-19 नेशनल 13 सितंबर 2025 की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर तीसरा स्थान जीतकर ब्रांच (कांस्य पदक)मेडल जीता।

रोहन की इस उपलब्धि पर नगर विधायक मदन कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, उपाध्यक्ष तरुण नैय्यर,महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट व संजीव चौधरी,पूर्व पार्षद अनिरुद्ध भाटी, देवेश ममगई,दीपांशु विद्यार्थी,उज्ज्वल पंडित, सुमित श्रीकुंज,पार्षद दीपक शर्मा,ललित रावत,संदीप गोस्वामी आदि ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *