एचपीवी (HPV) और उससे होने वाली बीमारियों पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हरिद्वार। रोटरी हरद्वार की ओर से सोमवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बहादराबाद में एचपीवी (HPV) और उससे होने वाली बीमारियों पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सत्र में करीब 450 बच्चियों ने भाग लिया
इस दौरान बच्चियों को एचपीवी से बचाव हेतु टीकाकरण की महत्ता समझाई गई। मुख्य जानकारी रोटरी पोंटा साहिब से विशेष रूप से बच्चियों के हित के लिए इस कार्यक्रम में शामिल डॉ. नीना सबलोक ने दी, जिनका सहयोग डॉ. प्रवेश सबलोक ने किया। दोनों ही मास्टर ट्रेनर्स हैं जो डॉक्टरों को इस विषय पर प्रशिक्षित करते हैं । सत्र के दौरान बच्चियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया और टीके को लेकर सभी भ्रांतियों को दूर किया गया। कार्यक्रम में बच्चियों को निम्न महत्वपूर्ण बातें बताई गई कि टीकाकरण रोटरी हरद्वार की ओर से निःशुल्क होगा। यह टीकाकरण केवल 9–18 वर्ष की बच्चियों के लिए होगा।केवल ज़रूरतमंद परिवारों की बच्चियाँ ही पात्र मानी जाऐगी । टीकाकरण हेतु माता-पिता की सहमति अनिवार्य है तथा कन्सेंट फॉर्म पर हस्ताक्षर करके स्कूल की प्रधानाचार्या को देना होगा।
विद्यालय की ओर से रिकमेंडेशन लेटर और कन्फर्मेशन लिस्ट उपलब्ध कराई जाएगी।
जैसे ही यह प्रक्रिया पूर्ण होगी, टीकाकरण का अगला चरण प्रारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन रोटरी हरद्वार अध्यक्ष रो. डॉ. आलोक सारस्वत ने किया।
रोटरी हरद्वार की ओर से सचिव रो. सक्षम पाठक, पीपी रो. विवेक मिश्रा, रो. भावेश अग्रवाल, रो. गंगाधर नायक, रो. धर्मेंद्र मांधाता और रो. इन्द्र राज* उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कॉलेज और कंज प्रोडक्ट्स की पूरी टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। पीपी रो. विवेक मिश्रा ने प्रधानाचार्या श्रीमती शारदा चौहान का पटका पहनाकर अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही, विद्यालय और रोटरी हरद्वार की ओर से डॉ. नीना सबलोक और डॉ. प्रवेश सबलोक का आभार और अभिनंदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *