*कोतवाली ज्वालापुर*
*NDPS ACT में लगातार वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
आदेश के अनुपालन में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गणों के मशकन/रिश्तेदारों/अन्य संम्भावित स्थानों पर लगातार दविश दी गई। जिसके फलस्वरूप दिनांक 12/09/2025 को मुखवीर खास की सूचना पर अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी ग्राम कासमपुर बुड्ढा हेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार को मुकदमा अपराध संख्या 360/2025 धारा 8/21/29/60 में अंसरियांन मस्जिद के पास ज्वालापुर से गिरफ्तार किया गया।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी ग्राम कासमपुर बुड्ढा हेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक सोनल रावत
2- कांस्टेबल कपिल गोला
3- कांस्टेबल आलोक नेगी