आज दिव्य प्रेम मिशन सेवा संस्थान में परिवार मिलन कार्यक्रम में सुनील सैनी राज्य मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलितकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , अभिभावकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी खेल प्रतियोगिता में प्रथम में द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को भी पुरस्कार वितरण किया और शुभकामनाएं दी
और कहां की परिवार के मायने आपस में मिलना प्रेम से रहना एक दूसरे को समझना एक दूसरे के विचारों को समझ कर चलना यही है
छात्र-छात्राओं को बताया की किताब के काले अक्षर में ही कल का उजाला छिपा हुआ है
गुरु के बिना ज्ञान नहीं होता गुरु का आशीर्वाद जीवन में आवश्यक होता है गुरु के आशीर्वाद में जीवन अच्छा चलता है गुरुर जीवन का रास्ता दिखाता है
दिव्या प्रेम मिशन एक बहुत ही अद्भुत संस्था है जो पूर्णतया सामाजिक कार्यों में लगी हुई है कुष्ठ रोगियों की सेवा एवं छात्र-छात्राओं की सेवा में योगदान दे रही हैं
दिव्या प्रेम मिशन के संस्थापक जिन्होंने अपना पूरा जीवन मां भारती को समर्पित कर दिया और समाज सेवा में लगा दिया ऐसे आशीष भैया जी को धन्यवाद, और कहा कि आप समाज की सेवा ऐसे ही निरंतर करते ,
कार्यक्रम में श्री उमाशंकर पांडे जी प्रभारी वंदे मातरम कुंज, रोटरी क्लब के जिला अध्यक्ष श्री अंकुर अग्रवाल जी, सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे जी, विचार परिवार से श्री हेमंत गुप्ता जी, कबड्डी एवं एथलेटिक्स कोच श्री भारत भूषण जी, राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट शिवकुमार जी, डॉ रवींद्र गोयल जी, डॉ इंदु शर्माजी एवं दिव्य भारत शिक्षा मंदिर प्राचार्य राजेंद्र कोटी की, गगन यादव जी दिव्य प्रेम मिशन सहसंयोजक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *