-देवभूमि के साथ उत्तराखंड को जाना जाएगा जागरूक भूमि के रूप में : डॉ मनु शिवपुरी
देहरादून। उपभोक्ता दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में शनिवार को अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन द्वारा उपभोक्ता जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें राजधानी देहरादून के प्रमुख भीड भरे स्थान महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, नेहरू पार्क, कुमार स्वीट, दूंन लव, पैसिफिक हाल, जी.अर.दी कॉलेज पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के प्रदेश सचिव इंजी० अर्क शर्मा ने बताया कि अच्छी क्वालिटी मूल्य भुगतान के बाद अच्छी क्वालिटी की वस्तु प्राप्त करना उपभोक्ता का प्राथमिक अधिकार है। अगर उसके साथ कोई धोखा होता है जैसा कि आज के दौर में वस्तुओं का स्तर निरंतर गिरता जा रहा है, ऐसे में उपभोक्ता की जागरूकता होगी। तभी उत्पादक डर एवं दंड के दर से सभी वस्तुओं की क्वालिटी का स्तर ठीक बनाए रखेंगे। अन्यथा उपभोक्ता की निष्क्रियता भी वस्तु और सुविधाओं में निरंतर मिलावट को बढ़ावा प्रदान कर सकती हैं। आज हमारे कानून में बहुत से संशोधन किए गए हैं एवम् कानून सदैव उत्तम उत्पाद का ही समर्थक है। बस आवश्यकता है, जागरूकता की।
इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनु शिवपुरी (ब्रांड एंबेसडर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”) ने कहा कि कहीं पर भी अनियमितता देखते हैं, तो हमें तुरंत कंप्लेंट कर उस पर कार्यवाही करनी है। ताकि हम अपने भारत को उत्तम वस्तु उत्पादक देश बना सकें। प. दिव्यांश शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता की सहायता में हम आपके साथ हैं, जल्द ही हम आपके बीच एक मोबाइल ऐप को शीघ्र अति शीघ्र लाने वाले हैं। जिसमें आपकी समस्याओं का तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।
हर्शुल शर्मा ने बताया कि संपूर्ण उत्तराखंड को शुद्धता उत्पादक क्षेत्र बनाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है तथा लोगों को समझाया कि दूध, दही, दवाई की गुणवत्ता को हम जल्द ही टेस्ट भी करा सकेंगे। इस जागरूकता अभियान में बहुत से लोगों ने अपने नाम जोड़कर अपने फोन नंबर और प्रेक्षित किए। वह भी इस जागरूकता अभियान में जुड़कर आगे कार्य करना चाहते हैं। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव अर्क शर्मा एवं मृणालिनी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। यह पखवाड़ा आगे भी इसी तरह से मनाया जाता रहेगा एवम् प्रतिदिन कुछ ना कुछ जागरुकता प्रोग्राम होते रहेंगे।