हरिद्वार। *सीएसआर बैठक: हरिद्वार में युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर*

आज दिनांक 10 सितंबर, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में एवरेस्ट कंपनी की सी.एस.आर. (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी डे और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सी.एस.आर. कार्यों की समीक्षा और योजना बनाना था।

बैठक में, एवरेस्ट कंपनी ने बताया कि उनका मुख्य ध्यान आजीविका संबंधी गतिविधियों और व्यावसायिक प्रशिक्षण (Vocational Training) पर है। कंपनी द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिनमें विशेष रूप से ज्वेलरी डिजाइनिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटीशियन और इलेक्ट्रीशियन जैसे ट्रेड शामिल हैं।

कंपनी के प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि वे अपने प्लांट के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। इस पर, मुख्य विकास अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि वे इस दायरे में आने वाले विद्यालयों की एक सूची तैयार कर कंपनी को उपलब्ध कराएं।

इसके साथ ही, महाप्रबंधक (जीआईसी) को सिडकुल इंडस्ट्री में किस प्रकार की कुशल मैनपावर की आवश्यकता है, इसकी जानकारी प्राप्त करके उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि विद्यार्थियों को उन्हीं ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाए जिनकी बाजार में मांग है, जिससे उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ें।

इस बैठक में जिला विकास अधिकारी, हरिद्वार, जिला शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी, हरिद्वार और एवरेस्ट कंपनी के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *