राज्य मंत्री सुनील सैनी ने विधानसभा मानसून सत्र में पेश हुए अनुपूरक बजट को प्रदेश हित में बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। अनुपूरक बजट में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रविधान किए गए हैं।
अनुपूरक बजट युवाओं के लिए नये अवसर, महिला सशक्तीकरण, किसानों की उन्नति व बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को समर्पित है।