तीज मिलन में जमकर थिरके महिलाओं के कदम, सखि बहिनपा मैथिलानी समूह इकाई हरिद्वार ने मनाया तीज मिलन समारोह
हरिद्वार। सखी बहिनपा मैथिलानी, हरिद्वार समूह के तत्वावधान में तीज (सावन) मिलन मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय होटल धूमधाम से मनाया गया। पारंपरिक मैथिली एवं फिल्मों गीतों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। हर्ष और उल्लास के माहौल में सखियों ने जमकर आनंद लिया और शानदार भोजन का लुत्फ उठाया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक रश्मि झा ने कहा कि मिथिला की परंपरा और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन सखि बहिनपा मैथिलानी समूह का महत्वपूर्ण योगदान है। पूरे विश्व में संस्था से जुड़ी महिलाएं मिथिला का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य कर रही है।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा ने कहा कि मैथिली भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संस्था की ओर से निरंतर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान पारंपरिक गीत के माध्यम से नई पीढ़ी को बताने का प्रयास है कि हमारी मैथिली भाषा हमारे संस्कृति कितनी समृद्ध है। इसी उद्देश्य से मधुश्रावणी मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। सखियों को मिलने का सौभाग्य मिला। शिक्षिका मोनी ठाकुर ने कहा कि मिथिला के सभी पर्व त्यौहार प्रकृति पर आधारित है।ऐसे में मधुश्रावणी पूजा पाठ मे फल फूल पत्ते एवं प्रकृति के संरक्षक सर्प की पूजा कर नाग पंचमी के दिन दूध लावा भी चढाया जाता है।उन्होंने कहा मिथिला के सभी पर्व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समीचीन है। वाणी झा ने कहा ने कहा कि मिथिला की परंपरा को जागृत करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सही मायने में देखा जाय तो इस तरह के आयोजनों से ही मैथिली भाषा को समृद्ध करवाकर नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान सुंदर व्यवस्था के लिए होटल संचालक एवं वरिष्ठ समाजसेवी विभाष मिश्रा का भी आभार जताया।
इस अवसर पर सखी बहिनपा मैथिलानी समूह हरिद्वार ईकाई संयोजिका रश्मि झा,एडमिन मोनी ठाकुर, रंजीता झा, राखी झा, वाणी झा, रीना झा, पिंकी झा, श्वेता झा, ज्योति झा, मुन्नी झा, सोनी झा, ममता झा, नीतू झा, मीनाक्षी चौधरी, सहित अन्य मौजूद रही।