भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा हरियाली महोत्सव का शानदार रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हरे रंग की शानदार छटा बिखेरते खूबसूरत हाल में जोरदार रंगारंग कार्यक्रम महिला सदस्यों ने प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में पुराने गानों पर कत्थक नृत्य की प्रस्तुति ने सभी को अभिभूत किया, जिसका सभी ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया। वहीं इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शोभना पालीवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों विभिन्न शाखाओं से आए प्रतिनिधियों गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए श्रावण मास में अभिनन्दन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
देर रात तक चले रंगारंग कार्यक्रमों से सजे समारोह में सभी ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
परिषद सचिव श्रीमती नीलम तोमर ने शाखा द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष श्रीमती शालिनी गुप्ता एवं श्रीमती रिचा गुप्ता ने किया।