*कोतवाली नगर*

*हरिद्वार पुलिस की शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही*

*वाहन को सीज किया गया*

*चालक के ड्राइविंग लाईसेंस निरस्तीकरण कि कार्यवाही की जा रही हैं*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

हरिद्वार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नशे मे वाहन चलाना, ओवरस्पीड, नो एण्ट्री प्रतिषेध, गलत दिशा से वाहन चलाना, रैश ड्राईविंग, स्टैड ड्राईविंग, रेट्रो साईसेंसर, प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध प्रभावी रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देश निर्गत किये गये थे।

उक्त निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के कुशल नेत्तृव थाना क्षेत्रान्तर्गत दिन/ रात्रि थाना हाजा से टीमे बनाकर चैकिंग की जा रही हैं दिनाँक 01-08-25 को खडखडी से भीमगौडा की तरफ आ रही वाहन कार जिसे भीमगौडा बैरियर पर पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो वाहन चालक व वाहन में बैठे अन्य व्यक्ति हरकीपैडी को जाने की जिद कर रहे थे जिन्हें वाहन से नीचे उतारा गया तो देखा कि चालक और उसके अन्य साथी शराब के नशे हैं।

उक्त तीनो व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण किया गया वाहन चालक नवीन पुत्र कर्मवीर निवासी जोशी थाना इसराना जि0 पानीपत हरियाणा को अन्तर्गत मोटर वाहन अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया।

वाहन उपरोक्त को सीज कर अन्य व्यक्तियो का विरुद्ध अन्तर्गत धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया चैकिंग अभियान जारी हैं।

*नाम पता आरोपी*

1-नवीन पुत्र कर्मवीर निवासी जोशी थाना इसराना जि0 पानीपत हरियाणा।

2- परमजीत पुत्र प्रताप सिंह निवासी नलौता थाना इसराना जि0 पानीपत हरियाणा।

3- नवदीप पुत्र जोगीन्दर निवासी उपरोक्त।

*पुलिस टीम*

1-उ0नि0 श्री अंशुल अग्रवाल

2-कां0 हेमन्त पुरोहीत

3-कां0विनोद

4-कां0जिवन तिवाडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *