हरिद्वार । शिव विहार विकास समिति आर्य नगर ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने समिति के अध्यक्ष डॉ एस पी चमोली को जिला फार्मेसी अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने पर अभिनन्दित एवं सम्मानित किया गया।
रविवार को समिति की बैठक में स्वागत करने वालो में डॉ के पी एस चौहान , सतीश चौहान, अविनेश कौशिक, कविता गुप्ता, छोटे लाल शर्मा, एडवोकेट कुशल पाल सिंह चौहान, मुकेश कपूर, सतपाल सिंह दीवान,दीपक चौहान, देवेंद्र कुमार रोहिला, आदि प्रमुख रहे।
