हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय को अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने लम्बित वादों, वसूली, स्टाम्प के मामले आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम लम्बित वादों के सम्बन्ध में एक-एक करके कौन वाद कितने समय-एक माह, छह माह, सालभर आदि से लम्बित हैं, के विषय में सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितने भी वाद लम्बित हैं, उन्हें समय निकालकर यथाशीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा उनकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि वादों का निस्तारण और भी सरल व कम समय में हो, के सम्बन्ध में शीघ्र ही एक कार्यशाला का आयोजन किया जाये, जिसमें राजस्व से जुड़े सभी अधिकारियों को आमंत्रित किया जाये।

श्री विनय शंकर पाण्डेय को बैठक में अधिकारियों ने अब तक राजस्व वसूली की क्या स्थिति है तथा कितनी वसूली अभी लम्बित है, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वसूली की प्राथमिकता निर्धारित करते हुये, उसकी मॉनिटरिंग भी करते रहें। उन्होंने स्टाम्प के मामलों की भी जानकारी ली तथा दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)श्री बीर सिंह बुदियाल, संयुुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी श्री बृजेश कुमार तिवारी, एसडीएम श्री पूरन सिंह राणा, एसडीएम भगवानपुर श्री वैभव गुप्ता, तहसीलदार-भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, हरिद्वार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed