-उपभोक्ताओं को जागरूक करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य : डॉ. मनु शिवपुरी

हरिद्वार। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं विशाल उपभोक्ता सम्मेलन कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को हरिद्वार में आयोजित हुआ। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे राजमार्ग स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यशाला एआईसीपीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह एवं एसपी क्राइम रेखा यादव समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य फोकस गुणवत्ता सेवा एवं उपभोक्ता विषय को लेकर रहा। कार्यशाला में उपभोक्ता आंदोलन को सशक्त करने, शोषण से मुक्ति दिलाने, अनैतिक व्यापारिक व्यवहार रोकने तथा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन कराने विषय को लेकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को व्यापक जानकारी प्रदान की गई एवं उपभोक्ताओं के अधिकार को लेकर आम लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला ने मिलावट की हुई वस्तुओं को कैसे पकड़ सकते हैं और ऐसे लोगों पर कैसे कार्रवाई की जाए, इस विषय पर लोगों को व्यापक जानकारी दी। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनु शिवपुरी ने भी अपने विचार रखते हुए आम लोगों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गोष्ठी के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक करना ही हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी शरद पुरी जी, उज्जैन जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश उपाध्याय व कई अन्य संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने भी गोष्ठी में अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंचे हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए संगठन को सदैव सहयोग करने का आश्वासन दिया। एसपी क्राइम सुश्री रेखा यादव ने भी एआईसीपीओ की सराहना की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक इकाई द्वारा हरिद्वार जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें संगठन के सचिव पद पर इंजीनियर अर्क शर्मा, उपाध्यक्ष स्वामी नित्यम पुरी जी, आय-व्यय निरीक्षक रचित कुमार, संयोजक आकाश भारद्वाज, प्रदेश प्रवक्ता दिव्यांश शर्मा एवं जिला अध्यक्ष पद पर चौधरी संजीव बालियान को पदभार सौंपा गया।

इस मौके पर उपाध्यक्ष तरुण शर्मा, सचिव सीए मृणाली शर्मा, सह सचिव हरसुल शर्मा, जिला प्रवक्ता चेतन वर्मा, रामस्वरूप रतौड़ी, हाईवे निरीक्षक रमाशंकर शर्मा, डॉक्टर मोहित वर्मा ने कार्यकारिणी को पूर्ण निष्ठा से चलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन अर्पण शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा, भाजपा नेता विशाल गर्ग, डा०राधिका नागरथ, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, पूर्व अध्यक्ष राम कुमार मिश्रा, मधुर मोहन शर्मा, सीडब्ल्यूसी विनोद शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता आशुतोष शर्मा, विजेंद्र पालीवाल,आचार्य करुणेश मिश्रा, यतीन्द्र सिखोला, अनन्या भटनागर आदि सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *