पिथौरागढ़।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने विकासखंड डीडीहाट एवं कनालीछीना ब्लॉकों के नामांकन केंद्रों के निरीक्षण के दौरान आदर्श ग्राम हड़खोला में निर्माणाधीन सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें सोलिंग कार्य किया जा रहा है व कार्यों में तेजी लाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग अस्कोट को दिए।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत विनोद गोस्वामी द्वारा डीडीहाट एवं कनालीछीना ब्लॉकों के नामांकन केंद्रों का निरीक्षण किया व आरो/ एआरो को प्रपत्र की जांच करने के निर्देश भी दिए उन्होंने नामांकन केंद्र परिसर में पेयजल, बैठने हेतु बेंच शौचालय आदि की उचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी डीडीहाट को दिए।

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कनालीछीना सी.एच.सी. का भी निरीक्षण कर तैनात डॉ0 चन्दना बगयाल से इमरजेंसी सेवाओं से संबंधित जानकारी 108 एम्बुलेंस में सारे उपकरण की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी खुशबू पांडे,तहसीलदार पिंकी आर्य सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *