हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसएसपी ने सभी बातों को गम्भीरता से सुना और व्यापारियों को जल्दी ही सभी समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया। एसएसपी से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि हरिद्वार मे मेले के दिनो मे व्यापारी को माल लाने मे और आने जाने में बहुत समस्या आती है और इस करण कई बार टकराव की स्थिति भी बन जाती है। इसके लिए ज्वालापुर में कोतवाली से लेकर रेल चोकी तक ज़ीरो ज़ोन बनाया जाना चाहिए तथा सुबह दस बजे से रात्रि आठ बजे तक इस एरिया मे चार पहिया वाहनो पर रोक होनी चाहिए। तभी यहाँ लगने वाला जाम रुक सकता है।

अतिक्रमण के मुद्दे पर वार्ता करते हुए चौधरी ने कहा कि व्यापारी कभी अतिक्रमण नहीं करता है। कुछ बाहर से आए लोग इस प्रकार का कार्य करते है। व्यापारी तो हमेशा ठीक प्रकार से अपने व्यवसाय को बढ़ाता है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह से व्यापारीयो को बहुत उम्मीद है और हम सब अब व्यापारी हितो में उनके साथ खड़े है। इस मौके पर शहर अध्यक्ष ज्वालापुर सागर कुमार व शहर अध्यक्ष लक्सर ने कहा कि ज्वालापुर में जाम की बड़ी समस्या है। इसका ठीक प्रकार से निराकरण किया जाना चाहिए। साथ ही लक्सर मे हुई सिपाही की हत्या के बाद से लकसर का व्यापारी बहुत डर मे है। वहाँ और अधिक मुस्तेदी से पुलिस को कार्य करना होगा तथा जनता व व्यापारी में विश्वास जगाना होगा। प्रतिनिधिमण्डल मे प्रदेश महामंत्री सुमित अरोड़ा, महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चोटाला, ज्वालापुर महामंत्री हरविंदर सिंह, मयंकमूर्ति भट्ट व दीपक गोनियाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *