हरिद्वार। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर डा मनु शिवपुरी ने मां गंगा जी के पावन जन्मोत्सव पर्व पर देश एवं प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सभी श्रद्धालु भक्तों से मां गंगा जी को साफ स्वच्छ एवं निर्मल बनाए जाने की अपील की। रविवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर मनु शिवपुरी ने श्री गंगा जन्मोत्सव गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर अपने परिजनों सहित मां गंगा जी के पावन जल में गंगा स्नान कर गंगा जी का दुग्ध अभिषेक करते हुए मां गंगा की विधिवत षोडशोपचार पूजा एवं आरती की। इस अवसर पर डॉक्टर मनु शिवपुरी ने गंगा जन्मोत्सव के विषय में विस्तारपूर्वक बताया कि वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन मां श्री गंगा जी जन्म हुआ था इसलिए आज का दिन हिंदू धर्म के सभी लोगों के लिए मां गंगा जी की विधिवत पूजा उपासना का विशेष दिन होता है। शास्त्रों एवं पुराणों के अनुसार आज के दिन मां गंगा जी के जल में स्नान करने से मनुष्य को कई प्रकार के पुण्य फलों की प्राप्ति होती है तथा मनुष्य को आयु आरोग्य एवं ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है।
डॉक्टर मनु के अनुसार गंगा सप्तमी गंगा जन्मोत्सव के दिन भारतवर्ष के सभी तीर्थ श्रद्धालु यात्रियों एवं गंगा भक्तों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम गंगा को प्रदूषित नहीं करेंगे एव मां गंगा जी के पवित्र जल को हमेशा साफ स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखेंगे तथा किसी को भी गंगा को प्रदूषित नहीं करने देंगे। डॉ. मनु ने धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले सभी श्रद्धालु तीर्थयात्रियों से विशेष अपील करते हुए मां गंगा जी के जल में पुराने कटे-फटे, मैले कपड़ों, पॉलिथीन, प्लास्टिक से बनी वस्तुओं एवं अपशिष्ट पदार्थों को गंगा जी के जल में नहीं डाले जाने की पुरजोर अपील की। डॉक्टर मनु के अनुसार हम सभी लोगों को गंगा स्नान का तभी पुण्य फल प्राप्त होगा, जब हम सभी लोग मां गंगा के प्रति पूरी श्रद्धा, आस्था एवं भक्ति के साथ मां गंगा जी को साफ स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखेंगे।