मानव के जीवन मे पुस्तकों का विशेष महत्व है :

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक दिवस के अवसर पर स्वीप हरिद्वार के तत्वावधान में गुरुकुल सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के इतिहास विभाग के सेमिनार हॉल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की थीम शिक्षा से जागरुकता जागरुकता से मतदान के अनुसार रंगोली बनाई गई।

पुस्तकों मे समाहित ज्ञान व्यक्ति में आत्मविश्वास को उत्पन्न कर उसे समाज मे आगे बढ़ने व समाज का मार्गदर्शन करने के लिये प्रेरित करता है। यह उदगार ए.डी.एम. (प्रशासन) दीपेन्द्र सिंह नेगी ने गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय मे आयोजित शिक्षा से जागरूकता, जागरूकता से मतदान थीम आधारित मतदाता जागरुकता

कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बन्धित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा की जागरूक युवा ही एक सजग मतदाता हो सकता है। जो अपने मत का सही उपयोग कर एक सजग व जनहित व राष्ट्रहित को ध्यान में रखने वाले जनप्रतिनिधि का चुनाव करने में सक्षम होता है। अतः पुस्तक अध्ययन से जीवन को सजग व जागरूक बनाया जा सकता है।

समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हेमलता के. ने अध्यक्षीय सम्बोधन मे कहा की पुस्तकों मे समाहित ज्ञान का लाभ जीवन में बिना पुस्तकों के अध्ययन के नहीं मिल सकता है। पुस्तकें ज्ञान का भंडार है। आज आवश्यकता पुस्तकों के अध्ययन की रुचि को युवाओं में पल्लवित करने की है। उन्होंने कहा की शिक्षित युवा पीढ़ी ही योग्य जनप्रतिनिधि का चयन करने में सक्षम है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर ने कहा कि आज विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को पुस्तकों में समाहित ज्ञान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें मतदान के प्रति भी जागरूक करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। आज के सोशल मीडिया व इलैक्ट्रनिक मीडिया के दौर में देश की युवा व भावी पीढ़ी से पुस्तकें पीछे छूटती जा रही है। आज जरूरत इस बात की है कि बच्चों में पुस्तकों को पढ़ने की रूचि जाग्रत की जाए। इसके लिए हमें अपने परिवार में अधिक समय देने की आवश्यकता है। साथ ही हमें स्वयं भी पुस्तकों को पढ़ने में रूचि जाग्रत करनी होगी जिससे कि बच्चों में यह रूचि जागरूक हो सके।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता डा. संतोष कुमार चमोला, सदस्य स्वीप सैल ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर विशेषकर युवाओं को अपनी पुस्तकों में समाहित ज्ञान के अथाह भण्डार व मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना है। मात्र मतदान पहचान पत्र बनाने तक ही सीमित न रहकर युवाओं को सही प्रत्याशी का चयन कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते हुए मतदान कर अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. एल.पी. पुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षा के आधार पर ही आज सुदूर क्षेत्रों में महिलाएं पुरूषों से आगे निकलकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान कर रही है। जागरूक व शिक्षित समाज ही सही जनप्रतिनिधि का चयन कर राष्ट्र निर्माण में सहायक होता है।

समविश्वविद्यालय के ई.एल.सी. प्रभारी डा. महेन्द्र सिंह असवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों व अन्य के लिए सौभाग्य का अवसर है कि पुस्तकों के अध्ययन व जागरूक मतदाता के दायित्वों के बारे में हम सबका मार्गदर्शन करने के लिए अपर जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेन्द्र सिंह नेगी मुख्य अतिथि के रूप में हम सबके बीच उपस्थित है जिनका मार्गदर्शन हम सभी को मिला है, निश्चय ही यह मार्गदर्शन हमारे जीवन में प्रेरणा का कार्य करेगा। कार्यक्रम के अंत में डा. हिमांशु पण्डित ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मीनाक्षी, साक्षी, खुशी व तमन्ना द्वारा रंगोली का प्रस्तुतिकरण किया गया वहीं उज्जवल शुक्ला, अक्षत ने अपने विचार रखें। वहीं कार्यक्रम में उपस्थिति सभी अतिथियों ने मतदान के प्रति जागरूकता व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया। प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य अमरीश चौहान, गोविन्द कुर्ल, जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली एवं श्री देवेन्द्र अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उदयवीर बर्थवाल, अंकित नेगी आदि ने सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रो. विवेक गुप्ता, प्रो. सुरेखा राणा, प्रो. सीमा शर्मा, डा. राजकुमार, डा. अजय मलिक, डा. शिव कुमार चौहान, डा. भारत वेदालंकार, डा. राममोहन पाण्डेय, डा. बबीता शर्मा, डा. रितु अरोड़ा, डा.अनिल डंगवाल, डा.मनीला, डा. पूनम पैन्यूली, डा. मिथिलेश पाण्डेय, हेमन्त सिंह नेगी, कुलभूषण शर्मा, राजेन्द्र सिंह, संजय, मनीष अग्रवाल सहित एन.एस.एस., एन.सी.सी. व ओलिविया इण्टरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *