हरिद्वार। श्री बालाजी धाम सेवा मण्डल समिति द्वारा द्वादश श्री मां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन चौक बाजार ज्वालापुर, हरिद्वार में धूमधाम और श्रद्धापूर्वक किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तजनों ने बहुत ही श्रद्धा भाव से मां दुर्गा की पूजा अर्चना प्रतिदिन की और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रतिप्रदा तिथि से लेकर नवमी पूजन तक भक्तजनों ने सुबह और शाम दोनों समय माता की पूजा की और आरती में भाग लिया।
अष्टमी के दिन पूजन करने वाले भक्तों में संस्थापक सुधीश श्रोत्रिय (अध्यक्ष चौक बाजार व्यापार संघ) ने सपरिवार माता की पूजा अर्चना की तथा एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने सपरिवार माता की पूजा करके आरती में प्रतिभाग किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। नवमी पूजन के दिन श्री नितिन कुमार और अवनीश भारद्वाज ने सपरिवार माता की पूजा और हवन करके आशीर्वाद प्राप्त किया।
दुर्गा पूजा महोत्सव में संस्थापक सुधीश श्रोत्रिय, प्रिंस श्रोत्रिय, अनुराग शर्मा, अर्चित पटुवर, विभोर शर्मा, श्रीओम पटुवर, चिरायु पटुवर, भारत शर्मा, अंकुर पालीवाल सहित श्री बालाजी धाम सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने मां दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।