हरिद्वार। उद्धेश्वर पब्लिक स्कूल ज्वालापुर मे जूनियर विंग के छोटे बच्चों व शिक्षकों द्वारा बुधवार को शिक्षाप्रद झांकी का शानदार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार नगर निगम की महापौर श्रीमती किरण जैसल एवं वेद के विद्वान आचार्य श्री शिवपूजन सहाय (वेद शोध संस्थान ) सूरत गिरी बंगला कनखल प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों का स्कूल प्रबंधक श्री कमल किशोर शर्मा व डॉक्टर शैलजा शर्मा प्रधानाचार्य श्रीमती आरती गौतम एवं अन्य शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात मुख्य अतिथियों ने जूनियर विंग के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बनाई गई शिक्षात्मक झांकियो का सिलसिलेवार क्रमवार अवलोकन किया एवं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बनाए गए साईस मॉडल की भरपूर प्रशंसा करते हुए सराहना की। इस मौके पर महापौर श्रीमती किरण जैसल ने बच्चों से वार्ता करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संस्कृत के विद्वान आचार्य श्री शिव सहाय ने अपने विचारों द्वारा सभी छात्रों को प्रेरित किया व उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए उनको अपना आशीर्वाद प्रदान किया व जीवन में अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी। कहा की शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करते हुए उद्धेश्वर पब्लिक स्कूल हरिद्वार जिले का प्रसिद्ध स्कूल बन गया है, जिसका श्रेय स्कूल प्रबंधक महोदया डॉक्टर शैलजा शर्मा को जाता है। डॉक्टर शैलजा शर्मा ने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती अंजू शर्मा जी के सपने को साकार किया है और हरिद्वार जिले के अधिकतम बच्चों को शिक्षित कर उनका मार्ग प्रशस्त किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक कमल किशोर शर्मा ने मुख्य अतिथियों के साथ सभी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती आरती गौतम, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी, उप प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता शर्मा, मुख्य शिक्षिका श्रीमती रेणु चौहान सहित जूनियर विंग व सीनियर विंग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *