देहरादून। जिलाधिकारी की लाख चेतावनी के बाद भी शराब की दुकान के सेल्समैन शराब की ओवर रेटिंग से बाज नहीं आ रहे हैं, प्राप्त समाचार के अनुसार कारगी चौक के पास स्थित शराब की दुकान में ग्राहक से व्हाइट रम के लिए 235 के बजाए 250 लिए गए, जबकि क्वार्टर पर रु 220 छपा होने के बाद वहीं रु 235 की पीला लेबल लगा था, बावजूद इसके दो क्वार्टर के 500 रु लिए गए जबकि 235 के हिसाब से भी 470/- ही होते थे,
जब ग्राहक द्वारा कहा गया कि ये दो रेट लिखे हैं, तुम इसके अलावा किस रेट से पैसे ले रहे हो तो सेल्स मैन कहा कहना था ये दोनों रेट ही पुराने हैं, नया रेट 250/- लेना है तो लो, वरना अपने पैसे वापस लेकर कहीं और जाओ, यहां हम इसी रेट से देंगे, चाहो कहीं शिकायत करो,
प्रिंट रेट से ज्यादा दाम लेना कालाबाजारी की श्रेणी में आता है परंतु ये ओवर रेटिंग का खेल कुछ शराब की दुकानों में अक्सर देखने में आता है जहां ग्राहक को सेल्स मैन से माथा पच्ची करनी पड़ती है। शायद शराब की दुकानों की मनमानी करने में आबकारी विभाग की अधिकारी भी नाकाम हैं और सेल्समैनो के हौंसले बुलंद हैं