हरिद्वार। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने सोमवार की देर शाम प्राचीन सिद्ध पीठ पांडेवाला स्थित गुघाल मंदिर पहुंचकर 7 सितंबर से आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय प्राचीन गुघाल मेला की सुरक्षा व्यवस्थाओं का मौके पर पहुंच निरीक्षण कर जायजा लिया। सोमवार की देर शाम एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने मेला प्रबंधक कमेटी पंचायती धड़ा फिराहेडियान के पदाधिकारियों से मुलाकात कर मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस मौके पर धड़ा पंचायत कमेटी के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ठ और मंत्री सचिन कौशिक ने एसपी सिटी का स्वागत करते उन्हे कमेटी की ओर से हुए संपूर्ण मेला क्षेत्र में निगरानी के लिए लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरो, बिजली, पेयजल की व्यवस्थाओं और मेला क्षेत्र में लगाए गए झूलों की सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में एसपी सिटी को पूरी विस्तृत जानकारी दी तथा एसपी सिटी से मेला क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद, कडी मजबूत किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर एसपी सिटी ने मेला प्रबंधक कमेटी के आयोजकों को भरोसा देते हुए संपूर्ण मेला क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने का पूरा आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
वही मेला प्रबंधक कमेटी आयोजकों की ओर से धड़ा पंचायत के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक, विपुल मिश्रौटे, प्रदीप निगारे, संजय वशिष्ठ, उमेश कौशिक आदि सदस्य मौजूद रहे।