हरिद्वार। वार्ड नंबर 49 की निर्दलीय प्रत्याशी तनमयी श्रोत्रिय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बुधवारको वरिष्ठ तीर्थ पुरोहितों एवं क्षेत्र की सम्मानित जनता की मौजूदगी में सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पं. अवधेश मिश्र ने ‘फीता काटकर किया। उद्घाटन से पूर्व ज्वालापुर चौक बाजार मिश्रान गली में एक जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पंडित शिवकुमार बेगमपुरिये ने की एवं संचालन विजय गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पं राजेंद्र सिखौला ने भी तन्मयी श्रोत्रिय को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। जनसभा में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रत्याशी तन्मयी श्रोत्रिय धर्मपत्नी शिवम श्रोत्रिय (पटेल ) ने उद्घाटन कार्यक्रम में आये सभी भाइयों, बहनों और बुजुर्गों का अभिवादन करते हुए कहा कि विगत वर्षों में जो मूलभूत विकास कार्य वार्ड क्षेत्र में होने चाहिए थे, वह धरातल पर नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते वार्ड 49 की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं जैसे की बिजली, पानी, सीवर, सड़क एवं क्षेत्र की साफ-सफाई को तरस रही है। वार्ड की जनता को सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। तन्मयी ने वादा करते हुए कहा कि वार्ड के लोग यदि इस बार चुनाव में मुझे अपना समर्थन ‘विश्वास और आशीर्वाद प्रदान करते हैं, तो मैं पूरे वार्ड क्षेत्र को चमन बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी। “सबका साथ सबका विकास” हमारा मूल मंत्र होगा। मेरा सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि विकास और प्रगति के लिए सभी लोग आगे आए और आगामी 23 जनवरी को मेरे चुनाव चिन्ह अलमारी को अपना अमूल्य वोट देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *