हरिद्वार। ज्वालापुर के एक मात्र प्रसिद्ध गुघाल मेले के सम्बंध में एक बैठक का आयोजन रघुनाथ मन्दिर ज्वालापुर में किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्लपक्ष की त्रयोदशी तिथि को तीन दिवसीय मेला ज्वालापुर में पांडेवाला के विशाल गुघाल मेला ग्राउंड में लगता है। इस वर्ष यह मेला 7 सितम्बर से 9 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। प्रसिद्ध गुघाल मेले का प्रबंधन पंचायती धड़ा फिराहेडियान करता है। आज की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उमाशंकर वशिष्ठ ने कहा कि विगत 2 वर्षो से कोरोना के चलते मेले को स्थगित कर दिया गया था। इस वर्ष गुघाल मेले को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा व आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ स्वच्छ जल, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बेहतर प्रबन्ध किये जायेंगे। संस्था के मंत्री सचिन कौशिक ने कहा कि इस वर्ष बच्चो के लिए छोटे झूले व अन्य सभी के लिए बड़े झूले विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। साथ ही ग्रह उपयोगी समान, खाने की दुकानें, चाट आइसक्रीम, क्रॉकरी, खिलोने, श्रंगार का सामान, कॉस्मेटिक, लकड़ी का सामान आदि की दुकानें लगाई जाएगी। कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक ने कहा कि मेले में शांति व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन, सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम आदि का पूर्व की भांति पूर्ण सहयोग रहेगा। बैठक में महेश तुम्बडिया को मेला संयोजक नियुक्त किया गया। तुम्बडिया ने कहा कि मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तजन गोगा महाराज को निशान व प्रसाद अर्पित करते है। सभी भक्तों की सुरक्षा के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बैठक में डॉ शिव कुमार भक्त, रमाकांत जोशी, संजय वशिष्ठ, रमाकांत बदन के, वासुदेव मिश्रा, शिवनारायण जोशी, अनिल राणा, प्रदीप निगारे, श्याम सुंदर वशिष्ठ, उमेश लूतिया, कृष्णा कौशिक, शेखर पचभिया, ब्रजेश वशिष्ठ आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *