शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ जनपद अंतर्गत आईटीबीपी की विभिन्न पोस्टों को मत्स्य, मांस, चिकन एवम् दुग्ध खाद्य पदार्थ जिला प्रशासन द्वारा सप्लाई किए जाने के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 दीपक सैनी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार एवं आईटीबीपी के बीच हुई एमओयू एग्रीमेंट के तहत जनपद के पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विभागों द्वारा आईटीबीपी की 07, 14 एवम् 36 बटालियन को सीप, गोट, ट्राउट फिश एवम् पोल्ट्री पदार्थों की सप्लाई की जा रही है। जिसकी गुणवत्ता एवम् मात्रा दोनों से आईटीबीपी बटालियन भी संतुष्ट है।
उन्होंने कहा कि आगे भी उन्हें आईटीबीपी से पानीर, अण्डे व सीजनल सब्जियों की डिमांड प्राप्त हो रही है, उन्होंने जनपद के किसानों से उत्तराखंड सरकार एवं आईटीबीपी के बीच हुए एमओयू का फायदा उठाए जाने की अपील करते हुए दुग्ध, सब्जी एवं अण्डा उत्पादन करने की बात कही। इसी प्रकार आईटीबीपी के अधिकारियों द्वारा भी कहा कि उन्हीं अच्छी व गुणवत्तायुक्त सप्लाई प्राप्त हो रही है, आगे भी अन्य चीजों की डिमांड भी की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिन भी चीजों की सप्लाई आईटीबीपी को की जा रही है, सुनिश्चित करे कि गुणवत्ता व उसकी मात्रा ठीक हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डॉ0 दीपक सैनी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा, आईटीबीपी के अधिकारी आदि उपस्थित थे।