हरिद्वार। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल खड़खड़ी भीमगोडा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र रोहेला के संयोजन में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बालकृष्ण का सुंदर अभिनय प्रस्तुत किया गया।     

साथ ही श्री कृष्ण और राधा से जुड़ी हुई लीलाओं का भी मंचन किया गया। प्रधानाचार्य देवेंद्र जी ने बताया कि विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं किसी भी प्रकार के त्यौहार एवं उत्सव में सराहनीय भूमिका निभाती है।

बच्चों ने जो सुंदर सुंदर प्रस्तुति दी, उसके लिए सभी शिक्षिकाओं को साधुवाद देते हुए प्रधानाचार्य ने नशा मुक्त समाज और शाकाहार युक्त समाज पर भी अपने विचार रखें।

उन्होंने बताया कि आज के समाज में नशा वृत्ति बढ़ती ही जा रही है, इसे रोकने के लिए सर्व समाज को आगे आना होगा। इसी के साथ प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों के मनोरंजन के लिए मुंबई से जादूगर को भी बुलाया गया।

मुंबई से आए जादूगर चेतन कुमार ने अनेकों करतब दिखाए। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल भीमगोडा खड़खड़ी इसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता रहता है तथा समाज में जागरूकता हेतु अभियान भी निरंतर चलाता रहता है।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य देवेंद्र जी के साथ मुख्य रूप से शिक्षिकाएं बबली, शिप्रा, मीना, ज्योति भारद्वाज, प्रिया माहेश्वरी, हेमा, मोनिका, सरिता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *