जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पिथौरागढ़ में हो रही प्रादेशिक सेना भर्ती स्थल जाज़र देवाल में स्थलीय निरीक्षण कर अभ्यर्थियों हेतु पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था,विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सहित आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं सेना के कर्नल उत्तम सिंह से विचार विमर्श करते हुए सेना भर्ती परिसर में लाउडस्पीकर के माध्यम से अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित जानकारी दी गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर बताया कि दानापुर बिहार में भर्ती निरस्त होने के कारण अत्यधिक अभ्यर्थियों की संख्या पिथौरागढ़ के भर्ती स्थल में पहुंच रही है जिससे अत्यधिक भीड़ होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों हेतु भोजन,शौचालय, रात्रि विश्राम व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु संबंधित अधिकारियों को उत्तरदायित्व दिए गए हैं । जिलाधिकारी ने बताया कि 70 अतिरिक्त रोडवेज की बसें, लगभग 225 टैक्सियां तथा स्थानीय स्तर पर 50 स्कूलों की बसों का प्रबंध अभ्यर्थियों हेतु भर्ती स्थल तक पहुंचाने हेतु की गई है उन्होंने बताया कि एंचोली पर अस्थाई बस स्टेशन बनाया गया है जहां से अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल जाजार देवल तक लाने तथा ले जाने हेतु 6 बसों का प्रबंध किया गया है इसके अतिरिक्त 10 स्थानों पर भोजन व्यवस्था का प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा किया गया है उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को 20 नवंबर से 23 नवंबर तक तीन दिवस का पूर्ण अवकाश रहेगा साथ ही विद्यालय द्वारा ऑनलाइन माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पिथौरागढ़ शहर के अंतर्गत 16 विद्यालयों में अभ्यर्थियों के रहने की व्यवस्था एवं भर्ती स्थल के निकट 04 स्थानों परअभ्यर्थियों के विश्राम की व्यवस्था की गई है। पेयजल विभाग द्वारा टैंकर के माध्यम से अभ्यर्थियों को पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई भर्ती स्थल पर भोजन व्यवस्था स्थानीय लोगों व्यापार मंडल द्वारा लंगरों के माध्यम से की गई है जिसमें न्यूनतम दर में अभ्यर्थियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है एवं होटल एसोसिएशन के माध्यम से प्रति व्यक्ति ₹200 की दर से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया मार्गदर्शक बैनर एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी व्यवस्थाओं की जानकारी अभ्यर्थियों को दी जा रही है साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 150 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर शिवकुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी यशवीर सिंह, सेना कर्नल उत्तम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *