haridwar game news कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज शुक्रवार को रामलीला मैदान बी.एच.ई.एल. हरिद्वार में आयोजित 21वीं यूथ स्टेट अंडर-16 बास्केट बॉल बालक बालिका प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त कर किया और उनका उत्साहवर्धन किया। haridwar game news

haridwar game news कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से युवाओं की दिशा बदल रही है, मान बिंदु बदल रहे है। इस प्रकार के आयोजन खेल को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में खेल प्रतिभाओं को निखारने तराशने तथा आगे बढ़ाने के लिए बेहद अनुकूल माहौल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में एक से बढ़ कर एक खेल प्रतिभाएं हैं। haridwar game news

haridwar game news उन्होंने कहा कि प्रदेश की खेल प्रतिभाएं लगभग सभी खेलों में नेशनल तथा इंटरनेशल स्तर पर अपनी प्रतिभा की चमक विखेर रही है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज भारत का युवा खेलों के क्षेत्र में भी विश्व में नई पहचान बना रहा है।
उन्होंने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिया सरकार हर संभव काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल खेलना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से बच्चो के अंदर एक अलग उर्जा का संचार होता है।ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया और विजेता और उप विजेता टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, आईएस सुशील कुमार, मनदीप ग्रेवाल, एसोसिएशन सचिव संजय चौहान, अध्यक्ष हरिद्वार ललित नय्यर, सह सचिव योगेश शर्मा, बलराम कपूर, आदित्य चौहान, देवेंद्र प्रधान सहित कई लोग उपस्थित रहे।


 
                    