पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश में पंचायतीराज विभाग जनपद हरिद्वार द्वारा 02 अक्टूबर 2024 को जनपद हरिद्वार की विकास खण्ड की 06 ग्राम पंचायतों यथा विकास खण्ड़ बहादराबाद की ग्राम पंचायते शाहपुर शीतलाखेडा, हजाराग्रन्ट, अजीतपुर, शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला, अहमदपुरग्रन्ट व विकास खण्ड़ भगवानपुर की ग्राम पंचायत नौकराग्रन्ट/शहीदवालाग्रन्ट में “ विशेष ग्राम सभा सह-अभिविन्यास/प्रशिक्षण कार्यक्रम“ का आयोजन किया गया।

ग्राम पंचायत शाहपुर शीतलाखेडा विकास खण्ड बहादराबाद में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत में प्रभात फेरी निकाली गयी तथा स्कूल के बच्चों एवं ग्रामवासियों द्वारा श्रमदान किया गया। उसके उपरान्त् विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। विशेष ग्राम सभा में वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा अपने अनुभव को साझा किया गया। ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक पेड माॅ के नाम लगाया गया। इस अवसर पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी, बहादराबाद श्री अरूण कुमार भटट्, ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत शाहपुर शीतलाखेडा, श्री दीपक सैनी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, श्री अजय कुमार, ग्राम विकास अधिकारी श्री सुधीर चैहान, समस्त ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत शाहपुर शीतलाखेडा, आशा कार्यकत्री व आगंनबाडी आदि उपस्थित रहें।

ग्राम पंचायत अहमदपुर ग्रण्ट, हजाराग्रन्ट, अजीतपुर, शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला विकास खण्ड बहादराबाद व विकास खण्ड़ भगवानपुर की ग्राम पंचायत नौकराग्रन्ट/शहीदवालाग्रन्ट में “विशेष ग्राम सभा सह-अभिविन्यास/प्रशिक्षण कार्यक्रम“ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायतों के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक द्वारा ग्राम पंचायते के समक्ष अपने अनुभव साझा किये गये और उनका सम्मान समारोह किया गया। ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण किया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संदेश दिया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, श्री कैलाश नाथ तिवारी, सहायक विकास अधिकारी(पं0), बहादराबाद श्री बिजेन्द्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी(पं0), भगवानपुर श्री बालस्वरूप, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अहमदपुर ग्रण्ट श्री वरिन्द्र कोर, ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत हजारग्रन्ट, श्रीमती ममतेश, ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत नौकराग्रण्ट श्रीमती भारती कौर, ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला श्री अली नवाज, ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अजीतपुर, श्री प्रखर कश्यप, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, श्री कुलदीप चैहान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, श्री खेम सिंह नेगी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, श्री सुन्दरलाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, श्री अनुज कुमार शर्मा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, श्रीमती इन्दुबाला के साथ ग्राम पंचायत सदस्य, आशा कार्यकत्री एवं आगंनबाडी आदि उपस्थित रहें।

साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की जयन्ती पर जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत् गोष्ठी की गयी, जिसमें गाॅव की साफ-सफाई एवं स्वच्छता को लेकर चर्चा और परिचर्चा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *