हरिद्वार। कांवड मेला के दौरान स्थायी चिकित्सालयों के साथ-साथ अस्थाई चिकित्सा शिविरों के माध्यम से शिवभक्त कांवडियों, श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की प्रतिदिन चिकित्सा की जा रही है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के अस्थाई चिकित्सा शिविर बैरागी कैम्प, शंकराचार्य चौक, चण्डी घाट, हरकी पैड़ी,रोडी बेलवाला, पंतद्वीप का निरीक्षण किया तथा वहां उपचार करा रहे शिवभक्त कांवडियों/श्रद्धालुओं से हाल चाल जाना साथ ही साथ चिकित्सा शिविरों में चिकित्सा सेवा दे रहे चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की पीठ भी थपथपाई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुमार खगेन्द्र सिंह एवं नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के चिकित्सा शिविरों के सेक्टर प्रभारी डा0 नरेश चौधरी को निर्देशित किया कि चिकित्सा शिविरों पर ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों को कांवड मेला सम्पन्न होने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण कांवड़ मेले के दौरान स्वास्थय विभाग एवं रेडक्रास के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने जो समर्पित होकर शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा की है, वह उल्लेखनीय है और अतुलनीय है।

रेडक्रास सचिव/सेक्टर प्रभारी डा0 नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि नगरीय क्षेत्र हरिद्वार में ही लाखों शिवभक्त कांवडियों ने सम्पूर्ण कांवड मेला अवधि के दौरान चिकित्सा शिविरों में चिकित्सा उपचार का लाभ उठाया। इस वर्ष कांवड़ मेले में इण्डियन रेडक्रास एवं बी0सी0 हासाराम एण्ड सन्स के तत्वाधान में सभी चिकित्सा शिविरों पर चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ हेतु जलपान की व्यवस्था भी प्रतिदिन की जा रही है जिसकी सभी कार्यरत स्टाफ द्वारा सराहना की जा रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, नगर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह, नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती, एस0डी0एम0 पूरन सिंह राणा , चिकित्सा सेक्टर प्रभारी डा0 नरेश चौधरी एवं जिला सूचना अधिकारी पी0सी0तिवारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed