हरिद्वार। प्रकृति एवं उत्तराखंड की संस्कृति को समर्पित लोक पर्व हरेला का त्यौहार धड़ा पंचायत फिराहेडियान द्वारा पौधरोपण करते हुए मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर. के. सकलानी प्रभारी थाना अध्यक्ष ज्वालापुर एवं धड़ा पंचायत फिराहेडियान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सामूहिक रुप से उपस्थित होकर पांडेवाला स्थित बाग परिसर क्षेत्र में फलदार आम, अमरूद, लीची, कटहल, जामुन, गुलमोहर एवं सुगंधित सुंदर फूलों के पौधों का पौध रोपण करते हुए हरेला पर्व मनाया।
कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि ज्वालापुर थाना अध्यक्ष आर. के. सकलानी ने इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों को अपनी ओर से हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगों से अधिक से अधिक फल-फूल एवं छायादार पेड़ लगाने की बात करते हुए उत्तराखंड राज्य को हरा-भरा बनाए जाने की अपील की।
इस मौके पर धडा पंचायत के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक, डॉक्टर शिव कुमार भगत, पंडित वासु मिश्रा, रमाकांत मौलातिये, विजय प्रधान, शिव नारायण जोशी, अनिल कौशिक, अंकुर पालीवाल, गौरव चक्रपाणि, गौरव त्रिपाठी, प्रदीप निगारे, उमेश कौशिक, सदाक्ष, अजय हेम्मन के आदि सदस्य गण उपस्थित रहे।