पिथौरागढ। जनपद में अतिथि गृह (सर्किट हाउस) निर्माण हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सचिव राज्य संपत्ति विनोद सुमन द्वारा जिलाधिकारी रीना जोशी से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वीसी में अधिसाशी अभियंता आर डब्लू डी द्वारा उक्त संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जनपद के ग्राम देवलाल विण में राज्य संपत्ति अतिथि गृह निर्माण हेतु 14 नाली भूमि का आवंटन किया गया है जिस हेतु भूमि का सॉइल टेस्ट करवा दिया गया है। एक्शन आर डब्लू डी द्वारा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सर्किट हाउस का 3D मॉडल प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस में चार तल होंगे अंडरग्राउंड बेसमेंट का क्षेत्रफल 612. 96 वर्ग मीटर, भूतल का क्षेत्रफल 633.76 वर्ग मीटर प्रथम तल का क्षेत्रफल 481.17 वर्ग मीटर तथा द्वितीय तल का क्षेत्रफल 601.77 वर्ग मीटर होगा अर्थात सर्किट हाउस का कुल क्षेत्रफल 2329.66 वर्ग मीटर होना प्रस्तावित है।

अतिथि गृह में 36 गाड़ियों हेतु पार्किंग का निर्माण किया जाएगा तथा वी.आई.पी तथा वी.वी.आई.पी गेस्ट रूम के साथ-साथ कमेटी रूम, रीक्रिएशन रूम, किचन, पैंट्री, डाइनिंग, वेटिंग, डॉरमेट्री, टाइप 2 के स्टाफ रूम व टाइप 3 का मैनेजर रूम आदि का निर्माण किया जाएगा।
जिस पर सचिव राज्य संपत्ति ने निर्देश दिए कि कमेटी रूम को 50 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता युक्त बनाया जाए तथा भवन में कम से कम दो से तीन कॉमन टॉयलेट्स का निर्माण कराया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए।
वीसी के माध्यम से सचिव राज्य संपत्ति द्वारा दिए गए निर्देशों पर जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा एक्शन आर.डब्लू.डी को निर्देश दिए कि सभी निर्देशों को अमल में लाते हुए एक सप्ताह के भीतर अतिथि ग्रह का अंतिम मॉडल प्रस्तुत कर सचिव राज्य संपत्ति के अवलोकन हेतु तैयार करना सुनिश्चित करें।

वीसी में जिलाधिकारी रीना जोशी एक्शन आर.डब्लू.डी पंकज कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *