हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय ने रविवार को देर शाम कैंप कार्यालय में कांवड़ मेला-2022 की तैयारियों के संबंध में एक आवश्यक बैठक आहूत की। जिलाधिकारी ने बैठक में कांवड़ मेले की विभागवार की गयी तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में अधिकारियों ने जिलाधिकारी को कांवड़ मेला – 2022 की तैयारियों के संबंध में अब तक कराये गये कार्यों की प्रगति की विभागवार विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस किसी विभाग के जो भी कार्य में अगर कहीँ कोई कमी रह गयी है, तो उसे कल तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री वीर सिंह बुदियाल, श्री पी o एल o शाह, उप जिलाधिकारी हरिद्वार व भगवानपुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।