हरिद्वार। उददेश्वर पब्लिक स्कूल में सोमवार को उत्तराखंड का प्रसिद्ध त्योहार हरेला पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। उद्देश्वर पब्लिक के जूनियर विंग और सीनियर विंग के छात्रों ने इस अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए रंगारंग कार्यक्रम के साथ आर्ट गतिविधि की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कमल किशोर शर्मा, डॉक्टर शैलजा शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती आरती गौतम एवं श्रीमती खान मैम, उप प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता शर्मा उपस्थित रहे व वृक्षारोपण कार्य में छात्रों का उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर जूनियर विंग की अध्यापिकाओं ने सभी छात्रों से वृक्षारोपण करते हुए हरेला पर्व के विषय में उपस्थित छात्रों को जानकारी दी और वृक्षारोपण का महत्व समझाया।
इस दौरान वृक्षारोपण करते हुए छात्रों में उत्साह दिखाई दिया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक कमल किशोर शर्मा ने सभी बच्चों को त्योहारों का महत्व समझाते हुए भारतीय संस्कृति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
