हरिद्वार। जिलाधिकारी एवम जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलौर उप चुनाव 2024 के संदर्भ में राजनीतिक दलों के साथ वार्ता की और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।  

उन्होंने कहा विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवम पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि दिवंगत विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन के वजह से रिक्त सीट पर मतदान संपादित होने हैं। जिसकी अधिसूचना के जारी होने के संदर्भ में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता व चुनाव प्रक्रिया के बारे में विधिवत्त अवगत कराया तथा उनसे सुझाव लिए। उन्होंने यह भी बताया कि अधिसूचना जारी होने की तिथि 14 जून, 2024 (शुक्रवार), नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 जून, 2024 (शुक्रवार), नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा की तिथि 24 जून, 2024 (सोमवार), नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून, 2024 (बुद्धवार), मतदान की तिथि 10 जुलाई, 2024 (बुद्धवार), मतगणना की तिथि 13 जुलाई, 2024 (शनिवार), वह दिनांक जिससे पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न की दी जायेगी 15 जुलाई, 2024 (सोमवार) निर्धारित की गई है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 33 मंगलौर उप निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के उपरांत तत्काल प्रभाव से संपूर्ण मंगलौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है जिसमें से कुल मतदेय स्थल 132 तथा मतदान केंद्र 64 है। कुल मतदाता की संख्या 119930.00 जिसमें से पुरुष मतदाता 63287, महिला मतदाता 56616 एवं तृतीय लिंग 26 है तथा सर्विस मतदाताओं की संख्या 255 है जिसमें पुरुष मतदाता 243 महिला मतदाता 12 दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 992 है तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 933 है। 33-मंगलौर वोटर टर्न आउट विगत निर्वाचनों में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में पोल परसेंट पुरूष 77.57 महिला 73.74 तथा तृतीय लिंग 14.29 रहा जिनका कुल योग परसेंट 75.75 रहा तथा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में पोल परसेंट पुरूष 67.45, महिला 60.36 तथा तृतीय लिंग 30.77 रहा, जिनका कुल योग परसेंट 64.09 था।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र अधिकारी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सीपीआई (एम) के प्रतिनिधि राजीव गर्ग, बीएसपी तुलसी राम मौर्य, धर्मराज तथा अनिल चौधरी, काग्रेंस के सुनील चौहान एवं बीजेपी के सुरेश राठौड़ (पूर्व विधायक) आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed