हरिद्वार। श्री गंगा सभा के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती सोमवार को हरिद्वार में तीर्थ पुरोहितों के द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई। श्री गंगा सभा के तत्वाधान में गंगा सभा के पदाधिकारीयो एवं तीर्थ पुरोहितों ने घंटाघर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा को भावपूर्ण नमन करते हुए उन्हे शॉल ओढाकर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं इससे पूर्व श्री गंगा सभा के तत्वाधान में मालवीय जी की स्मृति में विद्वान पंडितो के द्वारा प्रातः काल वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक किया गया एव सायकाल में मां गंगा जी की भव्य आरती की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने महामना जी की स्मृति में अपने अपने विचार रखे तथा पं मदन मोहन मालवीय जी के द्वारा देश मे शिक्षा एवं हिंदू धर्म मे किए गए समाज सुधार के कार्यों को स्मरण करते हुए सभी से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
इस दौरान श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालों में श्री गंगा सभा के अध्यक्ष पं नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, मनोज झा, शैलेश शर्मा, विकास प्रधान, उज्ज्वल पंडित, वीरेंद्र कौशिक, गोपाल प्रधान, निर्मल गोस्वामी, अवधेश कौशिक, मनोज चाकलान आदि कई तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे।
