हरिद्वार। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को जनपद के विभिन्न स्थानों-बहादराबाद के सज्जनपुर पीली, दूधलादयालवाला, रूड़की की बाजूहेड़ी, मेहबड़कला, भगवानपुर के सरसेठी शाहजहांपुर, सुनहेठी अल्हापुर, लक्सर के महाराजपुर खर्द, गंगदासपुर, तथा नारसन के शेरपुर खेलमऊ, सढौली में अधिक से अधिक जन-सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सरकार की योजनाओं को अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत यात्रा संकल्प के तहत कैम्पों का आयोजन किया गया तथा आमजन को सरकार की योजनाओं की जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी।
इन अवसरों पर प्रभागीय वनाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर, जिला पर्यटन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी नारसन सहित सम्बन्धित जन-प्रतिनिधि तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![](https://viratuttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231218-WA0060.jpg)