सोमवार को द्वितीय चरण के मतदान हेतु 4709 मतदान दलों की रवानगी की गई है जिसमें दिनांक 26.07.2025 को 277 मतदान दल अपने मतदान स्थलों पर पहुॅच चुके हैं तथा दिनांक 27.07.2025 को 4332 मतदान दल अपने निर्धारित मतदान स्थलों पर पहुंच रही हैं। द्वितीय चरण के 4709 मतदेय स्थलों पर 2157199 मतदाता (जिनमें 1045643 महिला, 1111490 पुरूष तथा 66 अन्य) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *