मेरठ। रविवार को यू.पी. फिल्म्स फ़ोटो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अपना 25वां लब्ध प्रतिष्ठित फ़िल्म मीडिया अवार्ड समारोह ‘सिल्वर जुबिली’ के रूप में होटल डी-रोजेज, सेंट मैरी स्कूल के सामने, मेरठ कैंट में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मेरठ शहर की विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाली प्रमुख हस्तियों को शॉल, स्मृति चिह्न एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया।
मुख्य आकर्षण के रूप में विश्व प्रसिद्ध ‘राजश्री प्रोडक्शन के महाप्रबन्ध्क ग्रेड-1, श्री पी.के. गुप्ता जी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी डॉ. ओ.पी. अग्रवाल जी (दयानन्द नर्सिंग होम) ने की। दोनों ने ही यू.पी. फिल्म्स फ़ोटो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अब तक किये गये कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
मुख्य अतिथियों का सम्मान दादा साहब फाल्के फ़िल्म फाउंडेशन अवार्डी (मुम्बई) से सम्मानित वरिष्ठ फ़िल्म छायाकार एवं संस्थाध्यक्ष ज्ञान दीक्षित जी, कार्यक्रम संयोजक चरणसिंह स्वामी जी, कुणाल दीक्षित जी एवं महासचिव अम्बर दीक्षित जी ने पुष्पगुच्छ भेंट करके किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जी एल.एल.आर.एम. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री आर.सी. गुप्ता जी, मेरठ महानगर अध्यक्ष श्री विवेक रस्तोगी जी को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए ‘प्राइड ऑफ मेरठ-2025’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में शिवांगी संगीत महा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रुचि बलूनी के निर्देशन में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। खुशी मल्होत्रा एवं कुमारी धानी सेठी द्वारा बहुत सुंदर कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया। श्री अनिल शर्मा जी ने मिमिक्री करते हुए फिल्मी दुनिया के कई प्रसिद्ध कलाकारों की आवाज निकालकर उपस्थित लोगों को मनोरंजन किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती कोमल रस्तोगी जी एवं संस्था के महासचिव श्री अम्बर दीक्षित जी ने संयुक्त रूप से किया। इसी के साथ मेरठ शहर के अनेक प्रमुख समाजेवियों, शिक्षाविदों, कलाकारों को भी ‘प्राइड ऑफ मेरठ-2025’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
इनमें प्रमुख रूप से श्री धर्मेन्द्र शर्मा जी चेयरमैन बी.डी.एस. इण्टरनेशनल स्कूल, जागृति विहार, मेरठ (प्रसिद्ध फिल्म कहानीकार पं. मुखराम शर्मा जी स्मृति सम्मान), श्री रवि प्रकाश तिवारी जी (स्थानीय सम्पादकः दैनिक जागरण, मेरठ), श्री जय प्रकाश अग्रवाल जी (उपाध्यक्ष एलैक्जेण्डर क्लब, मेरठ),
श्री संजय कुमार जी (चेयरमैन अध्ययन स्कूल एवं सचिव एलैक्जेण्डर क्लब, मेरठ), श्री राहुलदास जी (कोषाध्यक्ष, एलैक्जेण्डर क्लब, मेरठ), डॉ. श्रीराम शर्मा जी (प्रिंसिपल बलिया कॉलेज, बलिया एवं साहित्यकार, मेरठ),
डॉ. ब्रजभूषण जी (वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं प्रतिष्ठित समाज सेवी), डॉ. के. के. शर्मा जी (अध्यक्ष इतिहास विभाग, चौ. चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ), श्री विशाल जैन जी (चेयरमैन शान्ति निकेतन विद्यापीठ, मेरठ), डॉ. मयंक अग्रवाल जी (एम.डी., आई.आई.एम.टी एजूकेशन ग्रुप, मेरठ), पदमश्री शीशराम जी (वरिष्ठ चित्रकार, मेरठ),
श्रीमती ज्योत्सना जैन जी (संस्थापिका एवं अध्यक्षाः बेटियाँ फाउन्डेशन, नई दिल्ली), श्री महेश शर्मा जी (चेयरमैन रिश्तों का संसार, मेरठ), प्रो. अलका तिवारी जी (ललित कला विभाग, चौ. चरणसिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ), श्री मुकेश नादान जी (चेयरमैनः निरूपमा प्रकाशन, जाग्रति विहार, मेरठ), श्री डी. के. सिंह जी, पूर्व डी.एस.पी. (प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सतेन्द्र पाल चौधरी स्मृति सम्मान),
श्रीमती रूचि बलूनी जी (कत्थक गुरू, शिवांगी संगीत महाविद्यालय, मेरठ), डॉ. शशि खन्ना जी (वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं कवयित्री, मेरठ), मेजर राजीव गौड़ जी (प्रबन्धकः गोल दुर्गा मन्दिर, जयदेवी नगर, मेरठ प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक श्री देवी शर्मा जी स्मृति सम्मान), श्री दिनेश तलवार जी (अध्यक्षः सुरभि परिवार फाउण्डेशन, मेरठ),
डॉ. योगिता करवल जी (स्त्री रोग विशेषज्ञा, पी. एल. शर्मा चिकित्सालय, मेरठ) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख गणमान्य लोगों में पूर्व अध्यक्ष मेरठ बार एसोशिएसन एड. श्री ओ.पी. शर्मा जी, वर्तमान बार एसोशिएसन एड. श्री संजय शर्मा जी, महामंत्राी श्री राजेन्द्र राणा जी, कहानीकार अशोक कुमार गौड जी आदि उपस्थित रहे।
