पिथौरागढ़। राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती दिवस जनपदभर में सादगी से मनायी गयी। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर पिथौरागढ़ स्थित रामलीला मैदान में आयोजित हुआ। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने वीडियो संदेश के द्वारा सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा एवं जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवम् पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ भी दिलाई गयी। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र– छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों द्वारा राज्य निर्माण हेतु किए गए त्याग, बलिदान आदि पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन करते हुई उन्हें राज्य के 25वे वर्ष रजत जयंती की बधाई दी गयी।
कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों एवम् उनके आश्रितों को भी मुख्य अतिथि द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने अपने संबोधन में जनपदवासियों एवम् राज्य आंदोलनकारियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिवस राज्य आंदोलनकारियों को याद करने का दिवस है, जिनके संघर्ष और त्याग की बदौलत उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि इन 25 सालों में हमारे राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की की है। प्रदेश के अनेक गांव व क्षेत्रों तक सड़कें पहुंची है! प्रदेश के दूरस्थ ग्रामों को दूरसंचार कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है। महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के कार्य हुए हैं। वहीं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी प्रदेश में तरक्की हुई है। जबकि विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर चल रहे है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आगे भी हमारा राज्य दिन- प्रतिदिन प्रगति करेगा तथा विकास के नए आयामों को छुएगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर दिए गए संबोधन के 09 बिंदुओं पर विशेष प्रकाश डालकर श्री मोदी द्वारा कही गई 09 बातों को आत्मसात करने की अपील भी जनपदवासियों से की जिनमें अपनी बोली भाषा के संरक्षण करने, पर्यावरण संरक्षण करने, जल संरक्षण के तहत धारे– नौलों का संरक्षण करने, अपने गांव को जीवित रखने, अपने पैतृक गांवों के संरक्षण करने,पर्यटक जो भी उत्तराखंड आये उत्तराखंड के सभी स्थलों को स्वच्छ रखे |सभी पर्यटक से अपेक्षा हैँ की पने उत्तराखंड के भर्मण की बजट का व्यय का 5% स्थायनीयों व्यापारी पे व्यय करें
उत्तराखंड मै आने वाले सभी अागुन्तको से आग्रह हैँ की उत्तराखंड में सभी जगह ट्रैफिक रूल्स का पालन करें ताकि किसी बहुत अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके। सभी उत्तराखंड में आने वाले आगंतुको से यह अपील हैँ की उत्तराखंड के सभी रीती रिवाज का सम्मान करें।
कार्यक्रम में विगत 16 अक्टूबर 2024 को माननीय चुनाव आयुक्त के हेलीकॉप्टर को रालम गांव में रेस्क्यू करने वाले हिमवीर आईटीबीपी 13 एवम् 02 पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ही रालम ग्रामीण ईश्वर सिंह नबियाल, भूपेंद्र सिंह, चन्द्र राम के साथ ही पोर्ट्स दीपक,जितेंद्र,कैलाश, प्रकाश,त्रिलोक, यतेन्द्र एवं रघुनाथ को शाल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए पशुपालन विभाग द्वारा 700 की बिक्री एवं 200 लोगों को पशुओं से संबंधित जानकारी दी गई, डेयरी विभाग द्वारा 5 किलो घी, 2 किलो पनीर , 3 किलो दही, चार पेटी छास बिक्री कर लगभग 6000 की आमदनी की, स्वयंसेवी सहायता राष्ट्रीय सेविका मिशन द्वारा स्थानीय उत्पादन की बिक्री करते हुए 6000 की बिक्री की, वन विभाग द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर आए लोगों को वन अग्नि एवं गुलदार से सुरक्षा हेतु 200 लोगों को जागरूक किया, उद्योग विभाग द्वारा भी 200 लोगों को स्थानीय उत्पादों की जानकारी दी, बाल विकास विभाग द्वारा मोटे अनाजों के पकवान से बने व्यंजन की गुणवत्ता के बारे में लोगों को जागरूक किया, राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन समूह द्वारा स्थानीय उत्पादन की बिक्री से ₹2000 रुपया का लाभ कमाया, स्वास्थ्य विभाग 181 आयुर्वेदिक विभाग 121 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की एवं दवाइयां वितरण भी की वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी 300 लोगों को दी गई।
इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जनपद के मनरेगा के लाभार्थियों, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के लाभार्थियो, कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों, उद्योग विभाग की एमएसएमई योजना के लाभार्थियों, राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभाग करने वाले जनपद के खिलाड़ियों, राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व चेक वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी व अन्य उपस्थित महानुभावों द्वारा किया गया। वहीं मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री गणेश भण्डारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र रावत, जिला महामंत्री राकेश देवलाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामंत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जीएम डीआईसी कविता भगत एवम करण थापा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *