हरिद्वार। 20वीं राज्य सब जूनियर चैंपियनशिप में अंडर 11 आयुवर्ग की लड़कियों में फाइनल देहरादून की अवनी मखलोगा और अन्वेषा सकलानी के बीच होगा। अवनी मखलोगा ने उधम सिंह नगर की आरोही अहलावत को आसानी से 21-5,21-5 से हराकर फाइनल से जगह पक्की की। इसी वर्ग में देहरादून की अन्वेषा सकलानी ने नैनीताल की अनुसूया भंडारी को 21-12, 21-13 से हराया। कल लड़कों के अंडर 11 फाइनल मैच नैनीताल के तन्मय वर्मा और देहरादून के आदित्य नेगी के बीच होगा।
तन्मय वर्मा ने नैनीताल के सार्थक जोशी को 21-11, 21-5 से आसानी हरा दिया। दूसरे सेमीफाइल में देहरादून के आदित्य नेगी ने नैनीताल के आदविक शाह को 21-11, 21-8 से हराकर फाइनल मे जगह बनाई। समाचार लिखे जाने तक अवनी मखलोगा लड़कियों के अंडर 13 आयुवर्ग में भी क्वार्टर फाइनल फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। जहां अवनी ने अन्वेषा सकलानी 16-21, 21-11, 21-10 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
अवनी मखलोगा अंडर 11 और अंडर 13 दोनों आयुवर्ग में बेहतरीन खेल दिखा कर दोनों ख़िताबों की दावेदार मानी जा रही है। अन्य सेमीफाइनल मैच चल रहे हैं। कल सभी आयुवर्ग के 13 खिताबों के लिए मैच सुबह 9 बजे से सिटी कॉम्प्लेक्स में खेलें जाएंगे।