हरिद्वार। मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी ने अवगत कराया कृषि विज्ञान घनौरी, हरिद्वार में पी एम किसान सम्मान सम्मलेन का सीधा प्रसारण कृषकों हेतु किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती (डा०) कल्पना सैनी, मा0 सांसद राज्यसभा द्वारा अध्यक्षता की गयी।
इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पी एम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त जारी की गयी। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा ‘‘एक राष्ट्र- एक खाद‘‘ को लॉन्च किया गया तथा किसानों के लिए उपयोगी ई-पत्रिका इंडियन एड्ज का विमोचन के साथ-साथ 600 किसान समृद्धि केन्द्रों का उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व अध्यक्ष डा० कल्पना सैनी द्वारा उपस्थित किसानों, ग्रामीण महिलाओं को एकजुट होकर प्रधानमंत्री द्वारा उद्घोषित जय जवान जय किसान, जय ज्ञान, जय अनुसंधान के क्रियानन्वयन पर जोर दिया।
केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डा० पुरूषोत्तम कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों का स्वागत व सम्बोधन करते हुए केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। श्री विजय देवराड़ी मुख्य कृषि अधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इफ्को से आये डा० रामभजन सिंह द्वारा फसलों में प्रयोग होने वाले नवीन उर्वरकों के प्रयोग के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर श्री रवि किरण सैनी, प्रतिनिधि भू-अमृत कृषक उत्पादक संघ, श्री सुखवीर सिंह अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन, महिला स्वयं सहायता समूह भगवानपुर एवं बहादराबाद, प्रधनाचार्य सरस्वती हरि ओम सरस्वती इण्टर कॉलेज, धनौरी समेत जनपद के लगभग 150 कृषकों एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया साथ ही केन्द्र पर कृषक प्रदर्शनी एवं विशेष स्वच्छता अभियान का भी आयोजन भी किया गया।
इस कार्यक्रम के मंच का संचालन केन्द्र की गृह वैज्ञानिक डा० सुचेता सिंह द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम में श्री सोमनाथ कुमार गुप्ता, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, डा०दीप्ती चौधरी, डा० सरिता वैश्य, आदि उपस्थित रहे।